सोमवार, 12 जुलाई 2010

इस सीजन की बारिश



आज की बारिश इस सीजन की सबसे तेज बारिश है । इस बारिश का सब बड़ी बेताबी से इंतज़ार कर रहे थे। कड़कती गर्मी, उमस, के बाद लोगों को अब थोड़ी राहत मिली है। मेरी गली के बच्चों ने इस बारिश का खूब मजा लिया lमैंने भी बारिश का मज़ा लिया । पापा ऑफिस से आये की भाभी ने चाय और गर्मागर्म पकोड़े बनाकर सबको खिलाये पर जैसे ही टी .वी. चलाया हमारी खुशी कुछ फिकी हो गयी। एक तरफ बारिश का सुख था तो दूसरी तरफ इस बारिश के कारण परेशान होने वाले लोगों का दुख । न्यूज़ देख कर पता चला कि चांदनी चौक पर दो लोगों की मौत हो गयी, हर तरफ ट्रेफिक लगा हुआ है और लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हैं सड़कों पर पानी भरने से और ज्यादा प्रोब्लम पैदा हो रही है। काश कि सीजन की इस बारिश का सभी एन्जॉय कर सकते ...............

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्या करियेगा..कहीं सुख तो कहीं दुख!

    जवाब देंहटाएं
  2. अतिवृष्टि और अनावृष्टि दोनो ही दुख देते हैं । सुख तो केवल फुहारों में है ।

    जवाब देंहटाएं