गुरुवार, 14 जनवरी 2010

तेरी याद

तेरी वो हर बात
जो........
मुझे आज तक है याद
तेरा रोना,
तेरा हँसना,
खफा होना या
कुछ कहना,
या चुप रहना
तेरी बातें,
जो चुप होके तू कहती थी
वो सब रातें जो गुज़री थीं..
तेरे खयालों मे...........................

रविवार, 10 जनवरी 2010

3 idiots- छोटा subject बड़ी बात



३ idiots देखी अच्छी लगी, अच्छी इसलिए नहीं लगी कि उसमे कॉमेडी अच्छी थी बल्कि इसलिए की उस कॉमेडी के पीछे जो छिपे हुए भाव थे वो मुझे अच्छे लगेl इस फिल्म का subject बहुत ही normal है फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जो हमें न पता होl बच्चो पर जबरदस्ती पढाई का दबाव नहीं डालना चाहिए बल्कि उन्हें अपनी इच्छा से carrier बनाने देना चाहिए इससे वे न तो दवाब में आते हैं और अपनी इच्छा से carrier चुनने पर वे खुश रहने के साथ-साथ अपनी life भी अच्छे से जी सकते हैं और उनके जीवन में कुछ हांसिल करने के रास्ते भी ज्यादा खुल जाते हैं इसके साथ ही आत्महत्याएँ भी इस तरह कम हो सकती हैंl दूसरी बात इस film में ये है कि सिर्फ marks ला कर ही आगे बढ़ना सब कुछ नहीं है जबकि देखा जाए तो आज हो क्या रहा है ? आज हम यही तो देखते हैं कि अच्छे marks लाओ और नौकरी के पीछे भागो जिसके पास marks नहीं है वो चाहे कितना भी intelligent क्यों न हो उसे कोई पूछता तक नहीं हैl आपको एक बात बताती हूँ हमारे साथ एक लड़का पढता था उसके m.a. में 55% भी नहीं बन पाए तब अधिकतर लोगों ने उससे बात करना छोड़ दिया पर उसका j.r.f. (junior research fellowship) निकलते ही सब उसके पास मधुमक्खी की तरह चिपकने लगे ये क्या है ? क्या हमारे नंबर ही हमारी intelligency को बता सकते हैं ? इस तरह ये मुद्दे इस film में मुझे अच्छे लगे और ये वास्तव में उठाने लायक थे भी l

बुधवार, 6 जनवरी 2010




आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
happy
new
year